उदयपुर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भुवन भूषण यादव ने बताया कि प्रार्थी श्री राजकुमार थामेत पिता स्व. श्री सोहनलाल थामेत जाति ईसाई, निवासी नीमच खेड़ा, उदयपुर ने थाना भुपालपुरा पर एक प्रकरण इस आशय का दर्ज कराया था की अभियुक्त जगदीश चन्द्र आचार्य ने प्रार्थी के दो पुत्र अविनाश थामेत उम्र 27 वर्ष एवं अरमान थामेत उम्र 22 वर्ष को स्थाई रोजगार दिलाने हेतु अभियुक्त J. C. आचार्य ने कहा की उसके भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार में अच्छी जान पहचान हैं इसीलिए वह प्रार्थी के दोनों पुत्रों को P. W.D. (PUBLIC WORK DEPARTMENT) विभाग उदयपुर में ही क्लर्क (LDC) के पद पर नौकरी लगवा देगा एवं इस पद के लिए परीक्षा बाद में ली जायेगी और उक्त काम के बदले 11,00,000/- रुपये (अक्षरे ग्यारह लाख रुपये) की मांग की। अभियुक्त ने उनको जयपुर में एक देवेन्द्र राणा नामक व्यक्ति जिसे सामली उतरप्रदेश का विधायक बताकर परिचय कराया एवं कहा कि इनके पिताजी सुरेश राणा उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री हैं और इनके ससुर सूर्यप्रताप शाही जिला देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री हैं एवं इनकी भारत सरकार और राजस्थान सरकार में अच्छी जान पहचान हैं. इनके द्वारा ही सारी नौकरी दिलवाने का कार्य किया जाना हैं। उन लोगो ने भारत सरकार के मुख्य सचिव का राजस्थान के मुख्य सचिव के नाम का दिया जिसमे प्रार्थी के दोनों पुत्रों को P.W.D. अधिकारी उदयपुर के समक्ष उपस्थित होकर ज्वाइनिंग करने हेतु कहा गया एवं इस नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा बाद में ली जायेगी बताया। प्रार्थी उक्त नियुक्ति पत्र लेकर P. W.D. कार्यालय गुलाब बाग़ उदयपुर में अपने दोनों पुत्रों को नियुक्ति दिलवाने हेतु लेकर गया लेकिन उक्त नियुक्ति पत्र जाली फर्जी होने से वहां के अधिकारिओं ने नियुक्ति दैने मना कर दिया। वही पर प्रार्थी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इस प्रकार से अभियुक्तो ने प्रार्थी के पुत्र को नोकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये हडप कर धोखाधडी की।
उक्त प्रकरण के संबंध मे अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु श्री अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के निर्देशन में श्री भरत योगी थानाधिकारी थाना भूपालपुरा मय टीम द्वारा शिव प्रकाश उर्फ शिवा चौधरी उर्फ देवेन्द्र राणा पिता श्री
अन्नो चौधरी उम्र 31 साल निवासी कछपुरा पोस्टा भडकोल थाना फतहपुर सीकरी जिला आगरा उत्तरप्रदेश को राजकोट, गुजरात से गिरफतार किया गया। अनुसंधान के दौरान उसके साथी अभियुक्तो एंव ठगी की राशि के बारे में पूछताछ हेतु माननीय न्यायलय से तीन दिवस का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
ठगी का तरीका-
शिव प्रकाश उर्फ शिवा चौधरी उर्फ देवेन्द्र राणा द्वारा खुद को एमएलए बताकर लोगो को सरकारी नौकरी
लगाने का झांसा देकर रुपये लेकर फरार हो जाता हैं।
टीम:- 1. श्री भरत योगी पु.नि. थानाधिकारी थाना भूपालपुरा,
2. श्री अमृतलाल सउनि
3. श्री आसुराम कानि 1345
4. श्री संजू कानि 3029
5. श्री राजेन्द्र प्रसाद कानि 1038