About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Share This News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

राजस्थान की तीसरी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत 24 सितम्बर को उदयपुर से होगी रवाना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 24.09.2023 को उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रिमोट वीडियों लिंक के माध्यम से दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उदयपुर से जयपुर के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ के अवसर पर उदयपुर में आयोजित समारोह में श्री अर्जुन लाल मीना, माननीय सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 24.09.23 को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 24.09.23 को 19.50 बजे रवाना होकर मध्रात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेलसेवा दिनांक 25.09.2023 से संचालित होगी। गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर 14.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25.09.23 से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा मेें वातानुकुलित श्रेणी के 01 एक्जीक्यूटिव एवं 07 कुर्सीयान डिब्बे होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?