आरवाईवी की ब्लॉकस्तरीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित -*
राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स की ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला बुधवार को किसान भवन सभागार मे ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, गिर्वा बनवारी लाल बुम्बरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स ब्लॉक में सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए। जिससे आमजन को राज्य सरकारी की योजनाओं के लाभ में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं योजना लाभ से जुड़ी प्रकिया से आमजन को स्थानीय भाषा मे संवाद कर समझाएंगे ।
बुम्बरिया ने कहा कि सरकार का विजन है कि गांव के अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। आप सभी को सरकार ने फील्ड में काम करने व लोगो से मिलकर बात करने का मौका दिया है जिससे आपकों धरातल पर सीखने को मिलेगा जिससे सरकार में योजनाएं बनती है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने कहा कि पसबसे पहले राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर्स के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का इंप्लीमेंट करवाना, सरकार की मुख्य योजनाओं के साथ जानकारी देना, उन्होंने कहा कि युवा मित्रों को आमजन को ई-मित्रों के माध्यम से जुड़वाना एवं आवेदन करवाकर सीधा योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से पहले वे स्वयं सभी योजनाओं के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करें, ताकि फील्ड में कार्य करते समय किसी प्रकार की परेशानी नही आए। उन्होंने चिरंजीवी मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं पालनहार योजना में अधिक संख्या में लाभान्वित कराने पर बल दिया। राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स प्रशासन व आमजन के बीच सूचना एवं संवाद सेतु का कार्य करेगें। इससे आमजन में जागरुकता पैदा हो सकेगी।
*इन माध्यमों की दी गई जानकारी*
मास्टर ट्रेनर प्रकाश भट्ट ने कार्यशाला एवं प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा विकास मित्र युवा आधारित कार्यक्रम है। जिसमें राज्य के स्वप्रेरित युवाओं को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया है।कार्यशाला में जन आधार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, किसान मित्र योजना, ई-केवाईसी करवाने, ई-कक्षा, अंग्रेजी मिडियम स्कूल योजना जैसे महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा लॉन्च किए गए सुजस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी बताया गया। साथ ही, ट्विटर स्पेस तथा अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
*इन्होंने लिया कार्यशाला में भाग*
राजीव गाँधी युवा वॉलिंटियर्स से साथ कार्यशाला में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी गिर्वा बनवारी लाल बुम्बरिया , ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कुराबड़ दीपा डामोर, सांख्यिकी निरीक्षक डॉ राजेन्द्र मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी निधि मेहता , राजीव गाँधी युवा मित्र खुमा राम , भूपेंद्र सिंह देवड़ा एवं प्रियंका टांक कार्यशाला में भाग लिया।