प्रणय राय राधिका राय की और से NDTV की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया
नई दिल्ली.अडानी समूह की ओर से NDTV के प्रमोटर कंपनी के के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ग्रुप की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह की ओर से सभी कर्मचारियों को भेजे मेल में यह स्पष्ठ बताया गया है कि रवीश कुमार ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले मंगलवार को ही प्रणय रॉय व राधिका रॉय ने भी NDTV की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
रवीश कुमार को जनता को प्रभावित करने वाले जमीनी मुद्दों की हकीकत बताने के लिए जाना जाता था,
गौरतलब है की कुछ सालों से
रविश कुमार की पहचान देश में नरेंद्र मोदी सरकार के गौर आलोचक के रूप पर मानी जाती है….. हालांकि इन सब के बावजूद रविश कुमार को रामनाथ गोयनका और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से 2019 मे सम्मानित किया जा चुका है.
अडानी समूह के NDTV मे प्रवेश के बाद रवीश ने मन बना लिया और उन्होंने NDTV को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.