उदयपुर संभाग एवं विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर तीनों पंचायत समिति मैं गत दिनों विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक और मुख्य अभियंता सहित अन्य आला अधिकारियों के साथ विद्युत से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की,पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आज विशाल जन आंदोलन किया
गोरतलब है की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों विद्युत विभाग द्वारा
1. बिजली की अघोषित कटौती
2. बिजली के बढ़ते हुए दाम
3. सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण
4. बिजली का बार-बार सट डाउन होने से किसानों के खेत में लगी मोटर जल जाती है जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है सभी विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल के नेत्रत्व मे में #अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड का सभी समस्याओं को लेकर गेराव किया !
जिसके बाद तत्काल रूप से विद्युत संबंधित सभी मांगे मानी गयी है
आखिरकार झुका अजमेर डिस्कॉम बिजली विभाग !
(1)सारी मांगे मान ली गई थ्री फेज लाइट बिना रुकावट 6 घंटे पूर्ण किसानों को दी जाएगी!
(2)सिंगल फेज लाइट नियमित किसानों को मिलती रहेगी
(3) अतिरिक्त मीटर शुल्क चार्ज नहीं वसूला जाएगा
(4) किसानों के साथ बिजली विभाग द्वारा साधारण व्यवहार तथा उनकी पूर्ण मांगे सुनी जाएगी !
(5) भविष्य में अगर बिजली विभाग इन मांगों पर अमल नहीं करता है तो इससे भी दोगुना आंदोलन किया जाएगा !
!