मतदान दिवस पर 13 नवंबर को सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में अवकाश घोषित
मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों में 12 को भी रहेगा अवकाश
उदयपुर, 5 नवम्बर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा में बुधवार 13 नवंबर को मतदान दिवस नियत किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सलूंबर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कार्यालयों में मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया है। वहीं जिन विद्यालयों में मतदान संबंधी कार्य सम्पन्न किया जाना है और मतदान दलों के रुकने की व्यवस्था की जानी है वहां मंगलवार 12 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसके साथ ही संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।
मतदान संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कलक्टर ने जारी किये आदेशः
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 156-सलूंबर के उपचुनाव 2024 के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी किये है।
इन आदेशों के तहत मतदान दलों की रवानगी, आगमन एवं मतगणना संबंधी राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में सम्पन्न होने वाले समस्त कार्यों के समन्वय हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन को समन्वयक नियुक्त किया गया है। श्री जैन सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मतदान दलों की रवानगी, आगमन एवं मतगणना संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।