उदयपुर, 19 जनवरी। जिला प्रशासन व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा नगर निगम प्रांगण में आयोजित उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला परवान पर है। गुरुवार को सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने मेले का विजिट किया और राजस्थान के साथ विभिन्न राज्यों से आई महिलाआंें से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए इनक पूरा लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसे आयोजनासें को महत्वपूर्ण बताया। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाडिया ने उन्होंने बताया कि राजस्थान के साथ अन्य राज्यों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को आमजन द्वारा पंसद किया जा रहा है। मेलार्थी सांस्कृतिक संध्या का भी लुत्फ उठा रहे है।