उदयपुर. चाय की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले आते हैं जी हां 2014 में जब उन्होंने चुनाव लड़ा, तो सबसे पहले चाय पर चर्चा हुई, कहा गया की एक देश का प्रधानमंत्री चायवाला बन सकता है…
और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन गए ,क्या आपको पता है जिस देश में मोदी जी रहते हैं उनके देश में स्टेशनों पर चाय नहीं मिल रही है यह स्टेशन उदयपुर जिले के मावली जंक्शन में आता है जहां पर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से बड़ी सादड़ी जाने के लिए मावली जंक्शन पर कुछ देर ट्रेन का ठहराव जरूर होता है लेकिन यहां दूर-दूर तक आपको कहीं पर भी यहाँ चाय नहीं दिखाई देगी ,
आप सभी जानते हैं की ट्रेनों में जब यात्री यात्रा करते हैं तो उन्हें चाय की सुडक जरूर लगती है, जब उन्हें स्टेशन पर चाय नहीं मिले तो उनमें निराशा का भाव आता है, ऐसा ही नजारा हमें देखने को मिला मावली जंक्शन स्टेशन पर देखने को मिला जब “लेकसिटी न्यूज़ ” की टीम उदयपुर से बड़ी साड़ी सफर कर रही थी तभी इसी बीच रास्ते में मावली जंक्शन पर इंजन बदलने के वक्त 30 मिनट का ठहराव होता है इस दरमियान उदयपुर से जाने वाला और उदयपुर आने वाला यात्री यहां जरूर रुकता है और वह ढूंढता है सबसे पहले “चाय” लेकिन इन स्टेशनों पर लंबे समय से या यूं कहें कोरोना काल के बाद से ही चाय बंद है जिसे यहां आने वाला हर एक यात्री खास और आम सभी परेशान होते हैं ,
जब इस संबंध में स्टाल संचालक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही यहां पर चाय बेचना मना कर दिया गया है इस संबंध में जब “लेकसिटी न्यूज़ ” इस मुद्दे को उठाते हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा से चर्चा की तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से रेलवे के एक अधिकारी जो की अजमेर से हैं विवेक रावत उन्हें सूचना दी जिस पर रेलवे अधिकारी ने जल्द ही मावली जंक्शन स्टेशन पर भी चाय पुनः शुरू करने की बात कही है.