उदयपुर. थाना सविना:- दिनांक 08.02.2023 को प्रार्थी श्री भगवान लाल पिता रूपलाल चौधरी निवासी 96 तितरडी, आदर्श नगर, सविना ने रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 08.02. 2023 को मेरी धर्मपत्नि श्री लीला बाथरूम में नहाने गई थी तथा काम करने वाली महिला धुली बाई घर में फर्श पर पोचा मार रही थी। तभी कोई घर से जेवरात चुरा कर ले गया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 90 / 2023 धारा 454.380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व, उदयपुर के सुपरविजन में श्री योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में जेवरात चोरी के मामले में घर पर ही काम करने वाली महिला धुली बाई पत्नि प्रभुलाल निवासी 200, कच्ची बस्ती, सविना जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर चोरी के माल को बरामद किया गया।
टीम सदस्य:-
01. श्री योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी सविना
02. श्री सुरेश दास हैड कानि 1627
03. श्री राजेन्द्र हैड कानि 15
04. श्रीमती कल्पना मकानि 2863 |
05. श्री दिगविजय कानि 2788
06. चालक श्री कृष्णकुमार कानि 2587 |