नगर विकास प्रन्यास से 21 लाख रूपये का सड़क डामरीकरण एवं 25 लाख नाली निर्माण कार्य स्वीक्रत करवाया गया
उदयपुर.आज ग्राम पंचायत तितरडी के पाशर्वनाथ कोलोनी में सड़क ओर नाली कार्य का शुभारंभ पूर्व चेयरमेन फल सब्जी मंडी मोडसिह सिसोदिया द्वारा किया गया ! उपसरपंच मनोहरसिह ने बताया की कोलोनिवासियो की माँग पर गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन जी कटारा की अनुशंशा पर नगर विकास प्रन्यास से 21 लाख रूपये का सड़क डामरीकरण एवं 25 लाख नाली निर्माण कार्य स्वीकर्त करवाया गया।इस कार्यक्रम में मोड़सिह सिसोदिया (पूर्व चेयरमेन फल सब्जी मंडी) सरपंच मोतीलाल गमेती,उपसरपंच मनोहरसिह सिसोदिया,शूरवीरसिह सिसोदिया ,डूंगर गमेती राजकुमार गमेती राजेश शर्मा, दीपक सोलंकी,रघुवीरसिह,संजय व्यास,संजीव वर्मा,मनीष बाँगड़ी,राकेश शुक्ला, गजेंद्रसिह,रामचरन शर्मा,प्रवीण जेन,सिधांत मिश्रा,प्रकाश रेगर, आदि कार्यकर्त्ता एवं मोहल्लेवासी मोज़ुद थे.