उदयपुर जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त ने किया महाराणा भोपाल चिकित्सालय का दौरा एक माह में एमबी अस्पताल को चमकाने के लिए निर्देश ,उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को संभाग के सबसे बड़े महाराणा भोपाल चिकित्सालय का दौरा किया है इस बार उन्होंने हॉस्पिटल के कायाकल्प के लिए बैठक कार्यसमिति की ली है
हॉस्पिटल के जीर्णोद्धार कार्य और सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की.
संभागीय आयुक्त ने कहा मुझे एक माह में हॉस्पिटल की सूरत बदली हुई चाहिए ,साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं चाहिए, पेमेंट में कोई कंजूसी नहीं करेंगे क्वालिटी सुनिश्चित करें ,सफाई की मॉनिटरिंग के लिए आउटसोर्सिंग करो ,हर 100 मीटर क्षेत्र में सफाई का इंचार्ज नियुक्त करने के निर्देश दिए, चार से पांच बार पौंछा लगाने और कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं, टॉयलेट्स को सुलभ इंटरनेशनल को देने की बात कही गई है , उदयपुर के किसी भी हॉस्पिटल में जाए तो सबसे साफ सुंदर हॉस्पिटल मेरा हो ऐसा संभागीय आयुक्त ने कहा बैठक में कलेक्टर तारा चन्द मीणा आरएनटी प्राचार्य लाखन पोसवाल एमबी अधीक्षक डॉ आर एल सुमन समाजसेवी पंकज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे