उदयपुर जिले की तितरडी ग्राम स्थित गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण में रविवार का दिन भक्तों के नाम रहा यहां दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा अवसर था ब्रज बिहारी बन जी महाराज की 103 वी जन्म जयंती, पिछले कई दिनों से बृज बिहारी बन जी महाराज की जन्म जयंती को लेकर के गुप्तेश्वर भक्त मंडल द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर के जुटे हुए थे इसी के तहत रविवार को गुप्तेश्वर मंदिर पर परम पूज्य गुरु श्री बृज बिहारी बन जी महाराज की प्रतिमा पर लघु रुद्राभिषेक एवं समाधि पूजन किया गया इसके साथ ही तितरडी ग्राम के पीपल चौक से एक भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमे करतब बाजो ने करतब दिखाये, शोभायात्रा विभिन्न चौराहों से होते हुए गुप्तेश्वर मंदिर पहुंची जहां दोपहर से ही महा प्रसादी का आयोजन चल रहा था इसके साथ ही देर रात्रि को सत्संग भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में गुप्तेश्वर मंदिर के महाराज श्री तन्मय बन जी और पावन संत श्री श्री 1008 श्री अवधेशानंद जी महाराज सूरजकुंड इस अमृत महोत्सव में पधारे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , 10,000 से अधिक भक्तों का यहां महाप्रसाद का आयोजन हुआ जिसकी पूरी व्यवस्था ग्राम वासियों व गुप्तेश्वर भक्त मंडल द्वारा की गई गुप्तेश्वर भक्त मंडल की टीम का सराहनीय योगदान रहा जिसके चलते कार्यक्रम सफल हुआ इस सफल आयोजन के लिए ग्राम वासी व संयोजक ओनार सिंह सिसोदिया ने सभी को बधाई प्रेषित की.