उदयपुर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
उदयपुर के डबोक थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मोहित पिता राजेश निवासी चंदेसरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 12.85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसूचना के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
*टीम प्रभारी और सदस्य:*
– _श्री चंद्रशेखर किलानिया, थानाधिकारी, डबोक_
– _श्री भूपेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल 559_
– _श्री जगदेव सिंह, हेड कॉन्स्टेबल 7301_
– _श्री मनोज, कॉन्स्टेबल 596_
– _श्री विकास कुमार, कॉन्स्टेबल 1230_
– _श्री रतनलाल, कॉन्स्टेबल 1341_