उदयपुर को कश्मीर कहे या हिमाचल तो अतिशयोक्ति नहीं होगी जी हां उदयपुर में शनिवार रात्रि से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही इसी के साथ लगातार अलसुबह ओलों की बारिश भी उदयपुर में हुई जिसमें 2 से ढाई फीट तक बर्फ की चादर विभिन्न इलाकों में दिखाई दी,
ओले की साइज छोटी थी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा देखी गई. उदयपुर में बारिश के बाद जिले में और ठंड अधिक बढ़ेगी और मावठ होने की संभावना है. लेक सिटी न्यूज़ को विभिन्न इलाकों से कुछ फोटो प्राप्त हुए हैं जिसमें बर्फ कि 2 से ढाई फीट की चादर देखी जा सकती है ..