उदयपुर. न्यू विजन सेवा संस्थान मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर
रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
चंदन सिंह देवड़ा उपसरपंच द्वारा न्यू विजन सेवा संस्थान में दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया, साथ ही रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे श्री देवड़ा व विशिष्ट अतिथि हेमंत खटीक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नशा मुक्त जागरूकता कैनोपी का उद्घाटन कराया गया व उन्हें भी मेवाड़ी पगड़ी व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया साथ ही संस्था का पोस्टर विमोचन करवाया गया.
विशेष अतिथि डॉक्टर पी सी जैन को मेवाड़ी पगड़ी वह मोमेंटो देकर सम्मान किया गया व संस्था का पोस्टर विमोचन कराया गया
व अन्य अतिथि संजय खोखावत , प्रकाश सिंगल, डॉक्टर अनीश नागदा, डॉ सुरेश डांगी का भी सम्मान किया गया व उपाध्यक्ष मनोज जोशी ने जीवन भर नशा मुक्त होने का संकल्प लिया उनका भी सम्मान किया गया,
नशा छोड़ चुके चार लोगो का भी सम्मान किया गया ,
इसी के साथ सरल ब्लड ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें आमजन ने भी जागरूकता दिखाई.
संस्थान के अध्यक्ष हर्षित चोर्डिया ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य नशा मुक्त भारत बनाना है इसी के चलते उन्होंने यहां संस्थान में भर्ती होने वाले हर एक रोगी को रोगी ना समझ कर एक परिवार के सदस्य की तरह समझा जाता है और उनके साथ परिवार की तरह बर्ताव किया जाता है जिससे उन्हें कभी ऐसा ना लगे कि वह नशा मुक्ति केंद्रों पर हैं श्री चोर्डिया ने बताया कि हमारी संस्थान में आने वाले रोगियों को विभिन्न प्रकार की ट्रीटमेंट दे करके उन्हें स्वस्थ किया जाता है ताकि वह भविष्य में कभी भी नशे के जंजाल में ना पड़े इसके साथी संस्थान में गणतंत्र दिवस के मौके पर केनोपी का शुभारंभ परिवीक्षा और समाज कल्याण अधिकारी हेमंत खटीक द्वारा किया गया यह केनोपी विभिन्न स्थानों पर लगाई जाएगी जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को नशा मुक्त और नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जाएगा