हाईवे पर फाइनेंस कर्मचारी से लूट करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर के बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मचारी से लूट करने के मामले में तीन अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जगदीश कुमार, फाईनेंस कम्पनी गोगुन्दा के कर्मचारी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जुलाई 2024 को देवला से गोगुन्दा जाते समय नेशनल हाईवे पर आक्यावड के समीप अज्ञात बदमाशों ने उनसे पैसे, कागजात और अन्य सामान लूट लिया था.
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा, वृताधिकारी राजेन्द्रसिंह राठौड और थानाधिकारी उत्तमसिंह की टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा किया. आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र दुदाराम, भगाराम पुत्र खीमाराम और सुरेश पुत्र सीगाराम के रूप में हुई.
गिरफ्तार आरोपियों में से राकेश और भगाराम मालवा का चौरा थाना बेकरिया जिला उदयपुर के निवासी हैं, जबकि सुरेश आक्यावड थाना बेकरिया जिला उदयपुर का निवासी है. पुलिस ने उन्हें डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. मामले में आगे की जांच जारी है.
टीम में शामिल सदस्यों में उत्तमसिंह थानाधिकारी, अमरसिंह, भवंरसिंह हैड कानी, भोमाराम कानी और भीखाराम कानी (चालक) शामिल थे.