About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

नकली सोने को असली बता कर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Share This News

थाना सलुम्बर:- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा ठगी करने वाले गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती सुधा पालावत वृताधिकारी, वृत सलुम्बर के सुपरविजन में श्री लीलाघर मालवीय थानाधिकारी सलुम्बर मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गांवो में काँच के मन्दिर एवं फुल बेचने की आड में नकली सोने के आभूषण को असली बता कर लोगों के साथ ठगी करने वाले अभियुक्त नरेश उर्फ नरसाराम पिता प्रेमाजी बागरी निवासी भीमपुरा, रामसीन जिला जालौर को कल दिनांक 13.01.2023 को बस्सी गांव से बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

तरीका वारदातः यह व्यक्ति अपने समाज के लोगों के साथ शहरों एवं कस्बों से दूर सुनसान जगहों पर अपने डेरे लगाकर शहर कस्बों में फुल बेचने की आड़ में लोगो से सम्पर्क कर सोने के आभुषण सस्ते दामो में बेचने का लालच देकर उनको शहर कस्बों से दूर सुनसान जगह पर बुलाकर नकली जेवरात देकर रूपये प्राप्त कर डेरो सहित गायब हो जाते है। उक्त व्यक्ति का अधिकतर कार्यक्षेत्र सुरत गुजरात व मुम्बई (महाराष्ट्र) में रहना पुछताछ में बताया।

टीम सदस्य:-

01. श्री लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सलुम्बर

02. श्री रविन्द्र सिंह उ.नि.

03. श्री हेमेन्द्र सिंह प्रशिक्षु कानि. 674

04. श्री हेमेन्द्र सिंह प्रशिक्षु कानि. 1127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?