About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

उदयपुर शहर को रैबीज मुक्त बनाना देश का अनुठा कार्य – कलेक्टर

Share This News

 

उदयपुर 19 जनवरी 2023 उदयपुर शहर को रैबीज मुक्त बनाना यहा कार्य देश में किये जाने वाला अनुठा कार्य है यह सम्बोधन जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने पशुपालन परिसर में रविवार को विभाग एवं उदयपुर एनिमल फिड के सयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे उदयपुर शहर को रैबीज मुक्त अभियान में कहे कलक्टर ने कहा कि मनुष्य एवं पशुओं को प्रेम से जीता सकता है कार्यकर्ता पशुओं को दया प्रेग करुणा से जीतकर उसे अपना बनाकर विभाग के सहयोग से टीका लगाकर सराहनीय कार्य कर रहे है। जिला कलेक्टर ने सभी को आश्वस्त किया कि इस पुनीत एवं जनउपयोगी कार्य में वे जिला प्रशासन की और से हर संभव मदद की जायेगी एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। पशु प्रेमी दिव्यानी कटारा ने इस अवसर पर कहा कि निःस्वार्थ भावना से पशुओं की जाने वाली सेवा ही वास्तविक सेवा है बहुत की कम संगठन है जो पशुओ की सेवा करते है मेरा इन्हें पूर्ण सहयोग रहेगा। उपनिदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में शहरवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन करते हुए डॉ० सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि श्वान द्वारा प्रदर्शित करने वाला व्यवहार हमे कुछ संकेत देता हैं उन व्यवहारों को समझकर उनके अनुरूप उनसे व्यवहार करेगें तो निश्चित रूप से क्रूरता नहीं होगी श्वान उवाच के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उदयपुर एनिगल फिड की संस्थापक एवं संरक्षक डिम्पल भावसार ने उनके द्वारा किये जाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम पशुओं को नियमित फिडिंग का कार्य भी करती है इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ नेत्रपाल सिंह, डॉ० शक्ति सिंह, डॉ० सुरेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उदयपुर एनिमल फिड सोयायटी के डिम्पल कुमावत, निशु सेन, हर्षित सोनी, चिराग रावल, विनय सोनी, दिवाकर मीणा, संजू, रोकन राजपाल, खुशी, सेजल, अंजली आदि उपस्थित थे तीन टीमो ने आज 218 से भी अधिक श्वान के रैबीज रोग मुक्त करने का टीका लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?