उदयपुर 28 दिसम्बर (वि) उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित कि गई ।
देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि देहात कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरेश नागदा ने पार्टी का ध्वजारोहण किया गया । देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्रगीत व राष्ट्र वन्दन किया गया । उसके पश्चात विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मथुरेश नागदा ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा प्रतियाक्षी व एआईसीसी सदस्य विवेक कटारा ने कांग्रेस की रिती निती एवं विचारधारा पर प्रकाश डाला एवं गोपालसिंह चौहान, बाबुलाल जैन,दयालाल चौधरी,हिमांशु चौधरी ने विचार गोष्ठी में अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथी विवेक कटारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस है पार्टी का इतिहास त्याग व बलिदान का रहा है देश को आजादी दिलाने के लिये कांग्रेस के नेताओं ने संघर्ष किया जेल गये अंग्रेजो का डटकर मुकाबला किया व देश को आजादी दिलाई । आज जो विकास हुआ हैं वह सब कांग्रेस की देन है कार्यकर्ताओं को पार्टी की रिती निती को आम जन तक पहुंचाना चाहिए सभी कार्यकता पार्टी के लिये समर्पित रहे ।
देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरेश नागदा ने कहा की कांग्रेस ने इस देश को नई सोच दी जब देश को पार्टी ने आजाद कराया तब एक सुई तक देश में नहीं बनती थी । भाजपा के लोग देश को कांग्रेस मुक्त की बात करते हैं उनको कहना चाहता हु कांग्रेस इस देश के कण कण मे बसी है जिस तरह से भाजपा ने झुठ बोलकर देश की सत्ता हथियाई आज जो उनका हर्ष होता जा रहा है वो खुद मुक्त होते जा रहे हैं । गोपालसिंह चौहान ने कहा की देश की हालत बड़ी खराब है देश आर्थिक स्थिति में पिछड़ता जा रहा है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है,किसान परेशान है, महंगाई आसमान छु रही है,लेकिन केन्द्र की सरकार इन मुददो से ध्यान हटाने के लिये देश की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है । इस अवसर पर राजकुमार श्रीमाली,कमल चौधरी, दिनेश पानेरी, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, हिमांशु चौधरी,झाडोल प्रधान राधा,पार्षद गौरव प्रतापसिंह,लक्ष्मीलाल लौहार,अमरसिंह झाला, पन्नालाल मेघवाल, ज्ञानप्रकाश सेन,कृष्णचन्द जोशी,कौशल नागदा,महेंद्र डामोर आदि पदाधिकारी उपस्थित थें ।
कार्यक्रम का सचालन टीटू सुथार ने किया.
देहात कांग्रेस कमेटी ने मनाया कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस एवं विचार गोष्ठी का किया आयोजन

