About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

जिंक नगर में इंटर जिं़क क्रिकेट टूर्नामेंट जारी महिला टीम के बीच खेले गये लीग मैच

Share This News

चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर द्वारा जिं़क नगर में लोकेशन हेड दीपक सपोरी के निर्देशन में आयोजित 15 दिवसीय इंटर जिं़क क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। आयोजन समिति के अध्यक्ष यूनिट वन इकाई प्रधान कमोद सिंह है। टूर्नामेंट में  27 टीमें भाग ले रही है, जिसमें महिलाओं , सीनियर प्लेयर्स, जिंक स्कूल के बच्चों की टीम के साथ स्कूल स्टाफ की टीम  भी शामिल हैं। टूर्नामेंट लेदर बॉल एवं टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। रविवार को महिला टीम के बीच लीग मैच का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रति सपोरी एवं दीपक सपोरी ने टाॅस करा मैच की शुरूआत की। जिं़क स्कूल फीमेल टीचर्स एवं फीमेल एम्प्लोयी इलेवन के बीच हुए मैच में टीचर्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खडा किया जिसका पिछा करते हुए फीमेल एम्प्लोयी की टीम ने 12 ओवर में 86 रन बना कर मैच जीत लिया। इस मैच में स्कूल टीचर्स टीम की प्रभा शेखावत ने 27 बाॅल में 26 रनों का योगदान दिया जिसमें 6 चैके शामिल थे, उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। फीमेल एम्प्लोयी इलेवन की लक्षिता केवलानी ने 15 बाॅल में 17 रन और शीला तिवारी ने 18 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया। दूसरे मैच में काॅलोनी लेडीज़ की टीम राॅक और जिं़क स्कूल गलर््स द्वारा खेले गये मैच में टीम राॅक ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में जिंक स्कूल गलर््स की टीम 53 रन ही बना सकी। यह मैच टीम राॅक ने जीता जिसमें प्लेयर आॅफ द मैच टीम राॅक की जमुना रही, उन्होंने  3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट चटकायें। जिं़क स्कूल की हीनल कोठारी ने 45 गेंदों में 19, एवं त्पनिष्ठा सरकार ने 16 गेंदो में 16 रन बनाएं। टीम राॅक की संगम चैहान ने 14 गेंदो में 15 रन का योगदान दिया जिसमें 2 चैके शामिल है। मैच के दौरान विशाल अग्रवाल, तरुण सोबेला, आयोजन समिति के इंद्रजीत सिंह, विजय राव, महिपाल सिंह, जिंक परिवार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। टीमों के बीच लीग मैच के विजेताओं में सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?