About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

“नया भारत, नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत उदयपुर और आसपास के गांवों में जागरूकता के लिए वाहन रवाना किये गए

Share This News

उदयपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नया भारतनशा मुक्त भारत” अभियान के तहत उदयपुर और आसपास के गांवों में जागरूकता के लिए वाहन रवाना किये गए। इस मुहिम को साकार करने के लिए आरोग्य सेवा संस्थान और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने यह पहल की है। बुधवार को जिला कलक्टर ताराचंद जी मीणा ने नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताराचंद मीणा ने बताया कि समाज में तेज रफ्तार से खेलते नशे को खत्म करने और इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर और आसपास के गांवों में भेजा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह ने कहा कि नशे रूपी बीमारी को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा भी प्रयास किये जा रहे है और अब इसमें आरोग्य सेवा संस्थान का भी सहयोग मिला है। संस्थान अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान ने बताया कि किस तरह आज नशा हमारे हर गली मोहल्ले मे फेल चूका हे जो दीमक की तरह हमारी जड़ो को कमजोर कर रहा हे जो की अत्यंत दुःख दायक हे हमें एकजुट हो इस नशे रूपी बीमारी से लड़ना होगा अन्यथा यह एक दानव रूपी बवंडर का रूप ले सब कुछ तहस नहस कर देगा | हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। आजकल के युवा नशे को स्टेटस सिंबल समझने लगे हैं और जाने – अनजाने में इस बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। पहले तो युवा इस नशे को एक शौक के तौर पर शुरू करते हैं लेकिन बाद में यह लत लग जाती है और इसकी जद में आने के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए समय समय रहते लोगों को जागरूक करना जरूरी है। आरोग्य सेवा संस्थान जागरूकता वाणी के माध्यम से उदयपुर को नशा मुक्त करने और हर घर तक युवाओं के लिए संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस दौरान संस्था के सहयोगी रुद्र प्रताप सिंह, सुनील पंचोली, नारायण सिंह, सुमेर पुरी, जय सिंह, राकेश सिंह जादौन और रतन तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?