26/11 के मुंबई आतंकी हमले की आज 14वीं बरसी पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों पुलिसकर्मियों एवं निर्दोष नागरिकों को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा एवं समिति के सदस्यों द्वारा शहीद स्मारक, टाउन हॉल पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शर्मा ने कहा कि मुंबई हमले की आज 14वीं बरसी है। 26/11 के उस काले दिन को कभी भूलाया नहीं जा सकता। इसी दिन चंद आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौत का ऐसा तांडव किया था, जिससे पूरी दुनिया दहल उठी थी। ऐसी नापाक हरकतों को देश हमेशा मुहंतोड़ जवाब देगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करते समय सुनील दाधीच, नरेन्द्र पटेल, महेन्द्र, जसवंत, गिरधारी लाल, मांगीलाल, दिलीप, जोगाराम, हरीश आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।