About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

अम्बामाता थाना पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार, 09 दुपहिया वाहन बरामद

Share This News

उदयपुर.दिनांक 19.04.2023श्री  विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर ने बताया कि जिले में सम्पति सम्बंधी अपराधो की वारदातों का खुलासा करने हेतु समस्त थानाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम श्री तपेन्द्र मीणा आरपीएस के नेतृत्व मे रविन्द्र चारण, थानाधिकारी थाना अम्बामाता द्वारा एक टीम का गठन किया गया, आदेश की पालना में थाना अम्बामाता के प्रकरण संख्या 240 / 2023 धारा 379 भादस में वांछित माल मुल्जिम की तलाश शुरू की दोराने तलाश टीम को सुचना मिली कि मस्तान बाबा रोड पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल मे तेल खत्म होने से किसी के इन्तजार में खड़ा है सुचना के अनुसार टीम मस्तान बाबा रोड पहुची तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको डिटेन कर नाम पता पूछा तो अपना नाम श्री बदाराम उर्फ बदिया उर्फ अरुण गरासिया पिता श्री मोतीराम गरासिया उम्र 20 साल जाति गरासिया निवासी काकरडी थाना नाणा जिला पाली होना बताया। जिसके पास प्रकरण माल मशरूका होने गिरफ्तार कर महनता से पुछताछ करने पर थाना अम्बामाता, हाथीपोल, गोगुन्दा व पिण्डवाडा से चोरी के कुल 09 दुपहिया वाहन जिसमें 07 मोटर साईकिल हिरो स्प्लेण्डर 01 पल्सर 01 अपाची टीवीएस बरामद की गई है। अभियुक्त शातिर चोर है इसने उदयपुर, गोगुन्दा, पाली व सिरोही में कई जगहो पर चोरिया की है वर्तमान में बाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हो फरार चल रहा है। अभियुक्त का पी.सी रिमाण्ड लेकर और भी गहनता से पूछताछ की जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टीम प्रभारी व सदस्य – श्री रविन्द्र चारण थानाधिकारी श्री लोकेश नागदा हैडकानि 96, श्री आसिफ मोहम्मद

हैडकानि 282, श्री अमित कुमार कानि श्री विमल कुमार कानि श्री प्रकाश कानि श्री राजकमल बिश्नोई कानि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?