About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना चयनित परिवारों को महंगाई राहत कैम्प में करवाना होगा पंजीकरण

Share This News

उदयपुर, 19 अप्रेल। मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के लाभार्थियों (बीपीएल व पीएम उज्ज्वला योजना में चयनित परिवार) को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य होगा।
जिला रसद अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि आगामी 24 अप्रेल से 30 जून तक समस्त राज्य में महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में यह पंजीकरण हो सकेगा। पात्र लाभार्थी इन शिविरों में पंजीकरण करवाते हुए योजना का लाभ कर सकते है।
बुनकर ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में अन्य योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का अनुदान प्राप्त करने वालों लाभार्थियों का पंजीयन किया जाना है। लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का डाटा संबंधित गैस कम्पनियों से प्राप्त करके डीओआईटी द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा चुका है। लाभार्थी इन कैम्पों में गैस कनैक्शन डायरी अथवा पूर्व में जारी रसीद की प्रति एवं जनाधार कार्ड के साथ उपस्थित होगा। लाभार्थी द्वारा निर्धारित काउंटर पर अपना गैस कन्जुमर क्रमांक दर्ज करवाया जा सकेगा। जिसका सॉफ्टवेयर में दर्ज डाटा से लिंक होने पर लाभार्थी के जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अनुदान हेतु सफल पंजीकरण किया जाकर लाभार्थी को मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर गारंटी कार्ड सुपुर्द किया जायेगा।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?