उदयपुर. सुविवि योग केंद्र तत्वाधान में संचालित पीजी डिप्लोमा योग पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र शुभम पूर्बिया ने इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित योगासना वर्ल्ड रिकॉर्ड कंटेस्ट में वज्रासन में 30 मिनट 9 सेकंड तक बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि योग केंद्र के छात्र शुभम पूर्बिया ने दूसरे वर्ग में
अधिकतम 287 प्रतिभागियों के साथ उष्ट्रासन करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।