दिनेश एमएन को एसीबी से हटाकर लगाया महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा में, उदयपुर के नए आईजी होंगे अजय पाल लांबा
जयपुर के कार्मिक विभाग से नए आदेशों के तहत अब उदयपुर के आईजी होंगे अजय पाल लांबा ,वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में रहे दिनेश एमएन को अब महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा में नया पद दे दिया गया है .. कार्मिक विभाग से प्राप्त आदेशों के तहत कुल 75 लोगों को राज्य सरकार ने स्थानांतरण क्या है.
अजय पाल लांबा की बात करें तो वह पूर्व में उदयपुर एसपी रह चुके हैं और बलात्कार के मामले में आसाराम बापू को जोधपुर से पकड़ने के मामले में चर्चा में आए थे ,अजय पाल लांबा के लिए उदयपुर शहर कोई नया नहीं है वह पूर्व में इस पर रहकर बतौर सेवाएं यहां दे चुके हैं उनकी इस उदयपुर संभाग में अच्छी पकड़ है.
सरकार के द्वारा जारी इस आदेश में जहां बतौर इमानदार से कार्य करते हुए दिनेश एमएन को महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा मे पद दे दिया गया है
.