उदयपुर 19 अप्रैल। भूटान में आयोजित हुई टेनिस बॉल क्रिकेट बाइलेट्रल सीरीज में उदयपुर के शाहरुख खान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि के लिए शाहरुख खान को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मयंक मनीष, गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, समाजसेवी चुन्नीलाल गरासिया, क्रिकेट प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी आदि मौजूद थे। खेल अधिकारी हुसैन ने बताया कि शाहरुख खान का चयन भूटान में बाइलेट्रल सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जून माह में स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाली टेनिस बॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में किया गया है।