About Author

Sanjay Khokhawat

लेकसिटी न्यूज़, उदयपुर संभाग में पिछले 2013 से निरंतर मीडिया जगत में राज्य देश दुनिया

बच्चे को 70 हजार मे खरीदकर, 2 लाख मे दिल्ली मे किया सौदा

Share This News

 

उदयपुर. उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल से बच्चों की तस्करी करने का मामला सामने आया है जिसमें झाड़ोल क्षेत्र में एक बच्चे को एक महिला द्वारा 70 हजार में खरीदा जाता है और दिल्ली में इसे 2 लाख में बेचने का सौदा तय किया जाता है इस मामले पर उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार किया है

 

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास शर्मा द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध व्यवसायो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री चन्दशील ठाकुर एवं श्रीमती शिप्रा राजावत, श्रीमान वृत्ताधिकारी महोदय, वृत्त नगर पूर्व के दिशा निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना सविना श्री योगेन्द्र व्यास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 19.01.2023 को गठित टीम को सूचना मिली कि सेक्टर 09 में एक महिला जो नवजात बच्चे को गोद में लेकर घूम रही है एवं बच्चा रो रहा है इसके बावजूद भी उक्त महिला बच्चे को दूध नही पिलाकर ईधर उधर घूम रही है जो संग्दिध प्रतीत हो रही है। जिस पर उक्त टीम संदेहास्पद महिला एवं बच्चे की तलाश करती हुई सामुदायिक भवन के पास पहुंची जहां पर मुखबीर के हुलिये की एक महिला नवजता बच्चे को लिये खडी हो बच्चा बुरी तरह से रो रहा था इसके बावजूद भी मला बच्चे को चुप नही करवा रही थी। उक्त महिला को पकड नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्रीमति राजकुमारी पति प्रेम हरमोर मीणा उम्र 30 साल निवासी गांव ओडा फला काली छ आटी एकलिंगपुरा पुलिस थाना जावर माईन्स रहना बताया जिसने उक्त बच्चा जिसकी आयु करीबन 07 माह हो दिनांक 19-01-23 को दिन में करीब 3.00 पी.एम. पर राम लाल व उसकी पत्नी पायल देवी से खरीदना बताया एवं उक्त सौदा 70 हजार में खरीदना बताया तथा बच्चे हो दिल्ली निवासी मनोज को दो लाख रूपयों में बेचना तय हुआ था। जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की

जाकर बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौपा गया। महिला से अनुसंधान जारी है । उक्त महिला शातिर हो पूर्व में भी इसी प्रकार की वारदात में सलिप्त होने की पूर्ण सम्भावना है इस सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः – श्री योगेन्द्र व्यास पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सविना श्री कासिमदुल्ला खान सउनि श्री फतह सिंह सउनि श्री सोहन लाल हैड कानि श्री भगवती कानि श्री रमेश कानि चालक, महिला कानि कल्पना एवं कमला व साईबर सैल में तैनात कानि लोकेश रायकवाल । उक्त सूचना संकलन में हैड कानि सोहन लाल व कानि भगवती लाल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?