थाना सविना:- दिनांक 24.11.2022 को प्रार्थी श्री इमरान मोहम्मद पिता रईस मोहम्मद निवासी सराडा, रिसाला मोहल्ला हाल वर्मा कॉलोनी सेक्टर 09 सविना, उदयपुर पर जान से मारने कि नियत से फायर किये गये थे वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त हिदायत खान, अनीश बक्ष, शाजिद उर्फ टोनी, इजहार उर्फ सेठु व इमाम उल हक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये थे जिस पर श्री ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री दलपत सिंह थानाधिकारी सवीना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से उक्त घटना में घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणों को पीस्टल सप्लायर करने वाले अभियुक्त शादाब शाह पिता शहजाद अहमद निवासी विजय सिंह पथिक नगर, सविना कच्ची बस्ती, हाल मुर्शीद नगर, बरकत
कॉलोनी, सविना उदयपुर को आज बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्य:-
01. श्री दलपत सिंह थानाधिकारी थाना सवीना।
02. श्री कासिम दुल्ला खान सउनि
03. श्री सोहनलाल हैड कानि. 1066
04. श्री भगवतीलाल कानि. 521
05. श्री बलवान सिंह कानि. 721